11:42 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

उझानी में लीकेज के चलते पानी को तरसे लोग, प्रदर्शन कर जताया विरोध

*******। उझानी बदायूं 25 मार्च। नगर में कई जगह पाइप से हो रही पानी की लीकेज के चलते तीन दिनों से किला खेड़ा, साहूकारा,नझियाई, गंजशहीदा,यादव पुरी मोहल्लों में नगर पालिका की पेयजलापूर्ति ना मिलने से संकट खडा हो गया है। आज सुबह साहूकारा व किला खेड़ा मोहल्ले के लोगों ने ट्यूबवैल पर जाकर आपरेटर को खरी-खोटी सुनाने के बाद प्रदर्शन किया। कहा कि इतनी गर्मी में नहाने को छोड़िए पीने तक को पानी मोजूद नहीं। ज्ञात रहे कि नगर में एक टेलीकॉम कम्पनी ने पाइप डालने को पूरे नगर में खोदाई शुरू कर दी जिससे जगह-जगह पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। हलवाई चौक से बकरी नखासा जाने वाले मार्ग पर आठ दिनों से पाइप लाइन फटने से पानी की सप्लाई बाधित है। वहीं साहूकारा, बाजार कलां, बदांयू रोड पंजाबी कालोनी में भी पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई मगर समय रहते नगर पालिका के कर्मचारियों ने वक्त रहते सही कर दीं।

आज सुबह साहूकारा व किला खेड़ा के बाशिंदों में कांग्रेस के जिला सचिव मुजाहिद रजा,रवीकांत वर्मा, अब्दुल सलाम,रमेश मथुरिया, अमित कुमार, राजेश दिवाकर, अमित वर्मा, श्याम बिहारी,मुहम्मदीन, इस्लाम आदि का ग़ुस्सा फूट पडा सभी ने किला खेड़ा के ओवरहेंड के ट्यूबवेल पर जाकर आपरेटर को तीन दिन से पानी की सप्लाई ना होने पर खरी-खोटी सुनाई वही नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन किया, कहा कि मोहल्ले के सभी इंडिया मार्का नल भी बंद पड़े हैं पानी कहां से लाऐ।—————————————– यह बोले जल-कल प्रभारी तौसीफ अहमद- हलवाई चौक पर फटी पाइप लाइन को सही करने का कल से प्रयास किया जा रहा है। लीकेज को सही करने को पेयजलापूर्ति वाधित हुई है। कल तक पानी की सप्लाई सुचारू रूप से जनता को उपलब्ध होगी।———————————— राजेश वार्ष्णेय एमके।