/// बदांयू 25 मार्च। जीएसवी मेडिकल कॉलेज, कानपुर से एमबीबीएस करने वाले तथा बदायूँ में अपनी सेवाएँ दे रहे चिकित्सकों का जेम्स मीट कार्यक्रम में अपनी कविताओं, डांस, गीत कविताओं से धमाल मचा दिया। बदायूँ के होटल फोर लीफ में पहली बार गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज, कानपुर के पूर्व छात्रों की एसोसिएशन जेम्स (GEMS) की बदायूँ शाखा के सभी चिकित्सकों ने परिवार सहित अपने मेडिकल कॉलेज की परंपराओं तथा यादों को ताजा करते हुए अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ बढ़े ही सुव्यवस्थित तरीके से जेम्स मीट 2025 का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत उझानी के वरिष्ठ जेम्स डॉ हबीब अहमद, डाॅ अनिल श्रीवास्तव, डॉ एके वर्मा, डॉअमित वार्ष्णेय, डॉ शरद गुप्ता, डॉ वागीश वार्ष्णेय तथा अन्य जेम्स चिकित्सकों ने महान पत्रकार तथा भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले एवं कानपुर में 25 मार्च, 1931 को शहीद होने वाले स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की।
कार्यक्रम के मुख्य आयोजक जेम्स डॉ राजेश कुमार वर्मा ने कार्यक्रम में आये सभी चिकित्सकों का पैरा बैज लगाकर एवं स्ट्रॉल पहनाकर स्वागत किया उन्होंने बताया कानपुर मेडिकल कॉलेज की एक अनूठी परंपरा है कि यहां एमबीबीएस बैच के सत्र को प्रवेश के वर्ष के बदले पैरा से पहचाना जाता है। उन्होंने समझाया कि 1956 के प्रथम बैच को पैरा ए (Para A) के रूप में पहचाना गया । डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस समय बदायूँ में जीएस वीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर के वरिष्ठतम चिकित्सक पैरा एमके उझानी निवासी डॉक्टर हबीब अहमद से लेकर पैरा आई 2 के जिला चिकित्सालय, बदायूँ में कार्यरत डॉ प्रदीप श्रीवास्तव तक के कुल 34 प्राइवेट एवं सरकारी चिकित्सक कार्यरत हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज, बदायूँ के नेत्र रोग विशेषज्ञ जेम्स डॉ राजेश शाक्य ने स्वर्गीय गणेश शंकर विद्यार्थी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस औपचारिक शुरुआत के बाद सभी चिकित्सकों ने परिवार सहित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। पैरा ई वन के डॉक्टर ए के वर्मा, पैरा जेवन के डॉक्टर अमित वार्ष्णेय तथा डॉक्टर शरद गुप्ता, पैरा एन वन के डॉक्टर वागीश वार्ष्णेय, पैरा डब्लू वन के डॉक्टर राजवीर गंगवार, पैरा जी टू के डॉक्टर टिंकू सिंह, पैरा ज़ेड वन के संदीप वार्ष्णेय ने अपनी जीवनसंगिनी के साथ बेहद मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। पैरा यू वन के डॉक्टर नवनीत कुमार, पैरा सी टू के डॉक्टर नरेंद्र पटेल तथा पैरा डब्लू वन के डॉक्टर आदित्य गुप्ता ने कानपुर की पुरानी परंपराओं जैसे सात नम्बरी, तेरह नम्बरी, नाम-काम-धाम तथा रैगिंग का नाट्य मंचन कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए।
पैरा एन वन के डॉक्टर गणेश यादव, पैरा यू वन के डॉक्टर रिशिम अग्रवाल, पैरा बी टू के डॉक्टर प्रशांत माहेश्वरी, पैरा डीटू के डॉक्टर नीतेश, पैरा जीटू के डॉक्टर अरविंद पुरी तथा पैरा एचटू के डॉक्टर कैलाश ने प्रथम वर्ष के हॉस्टल जीवन पर एक हास्य नाटक प्रस्तुत किया जिस पर सभी ने हंसी-ठहाकों के साथ खूब तालियां बजायीं।
चिकित्सकों के बच्चों ने भी नृत्य तथा गायन के कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस जेम्स मीट की सांस्कृतिक सचिव डॉक्टर रश्मिदीप गंगवार द्वारा सभी बच्चों को उपहार देकर उनको प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में शामिल सभी जेम्स चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा तथा डॉक्टर राजवीर गंगवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक डॉक्टर हबीब अहमद ने कार्यक्रम के सफल आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी को अपने आशीर्वचन देकर कार्यक्रम का समापन किया।——————————* राजेश वार्ष्णेय एमके।