बदायूं 25 मार्च। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा दो दिवसीय जनपद स्तरीय स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम का शुभारंभ एस के इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स फील्ड बदायूं में आयोजित इस कार्यक्रम के शुभारंभ पर महेश चंद्र गुप्ता सदर विधायक /पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद जी चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर संजीव कुमार श्रीवास्तव एपीएस,श्री कौशल मिश्रा , जिला मंत्री, श्री विकास पटेल जिला मंत्री किसान मोर्चा, श्री सुधीर यादव, श्री विकास यादव , श्री अमरदीप राठौर, रविन्द्र पाल सिंह भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर माननीय विधायक जी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि युवा अपनी और राष्ट्र की प्रगति को ध्यान में रखकर खेलें, और अच्छा खेलकर राष्ट्र का नाम ऊंचा करें और आज भारत का युवा खेलों में राष्ट्र का प्रतिनिधि है, अतः युवा राष्ट्र निर्माण की अवधारणा को संज्ञान में रखकर अपने खेल का लक्ष्य निर्धारित करें,खेल से मानसिक और शारीरिक विकास होता है अतः युवा अपने खेल में अपना और राष्ट्र का विकास आत्मसात करें।
एस के इंटर कॉलेज स्पोर्ट्स फील्ड में आयोजित इस कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्य नरेंद्र सिंह बत्रा, राजकीय महाविद्यालय, , एनएसएस के जिला नोडल अधिकारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डा श्रृद्धा गुप्ता, डा गौरव सिंह जेएस कॉलेज के प्रबंध निदेशक विकास यादव, एवं प्रदीप यादव, अरुणशेखर जी, अमरीश पटेल ,प्रदीप सिंह चौहान, ने विजेता टीमों और विजेता युवाओं को पुरुस्कार
इस जिला स्तरीय स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम की प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत आयोजित वॉलीबाल में जे एस इलेवन उन्नोला विजेता व कथरा उपविजेता, कबड्डी में जगत विजेता व गुरा उपविजेता, बैडमिंटन में जोया अंसारी प्रथम, दुआ खान द्वितीय, शिवानी यादव तृतीय,साइकिलिंग में काजल प्रथम , मानशी दिक्षित तृतीय , कुश्ती अरुण यादव प्रथम, सुरजीत नागर,इसी प्रकार बालक वर्ग रेस में 400 मीटर में माधव सिंह प्रथम, ओमवीर यादव द्वितीय एवं अखिलेश यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर श्री अमित यादव,ओमवीर सिंह दद्दा कोच, प्रमोद कुमार, रेनू, राहुल यादव, रिंकू सिंह, ओमपाल सिंह, सत्यवीर सिंह, आदि युवा कार्यक्रम में सहयोग किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन रविन्द्र पाल सिंह ने किया।
