।*****उझानी बदांयू 25 मार्च।आज एपीएम पीजी कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष विष्णु भगवान अग्रवाल ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. त्रिवेन्द्र कुमार सिंह ने बैज लगाकर उनका स्वागत किया। मुख्य अतिथि को मार्च पास्ट कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने सलामी दी जिसका नेतृत्व 5000मीटर दौड़ के विजेता सवेंद्र पाल के द्वारा किया गया। सवेंद्र पाल के द्वारा मशाल दौड़ तत्पश्चात राष्ट्रगान के साथ पारंपरिक रूप से क्रीड़ा महोत्सव प्रारंभ हुआ। छात्र वर्ग में 200 मीटर दौड़ में सुरेन्द्र पाल प्रथम, आलोक दूसरे स्थान पर एवं अभिषेक तृतीय स्थान पर रहे।1500 मीटर दौड़ में दुर्वेश प्रथम स्थान, सवेंद पाल दूसरे स्थान पर एवं सुमित तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर दौड़ में देवराज प्रथम स्थान, कृष्ण कुमार दूसरे स्थान पर एवं आलोक तृतीय स्थान पर रहे। छात्रा वर्ग में 400मीटर दौड़ में छाया प्रथम स्थान, स्वाति दूसरे स्थान पर एवं पायल तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ में छाया प्रथम स्थान, कल्पना दूसरे स्थान पर एवं रोशनी तृतीय स्थान पर रहीं। गोला फेंक प्रतियोगिता में प्रीति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ट्रिपल जंप में नीलम रानी प्रथम स्थान पर रहीं। लम्बी कूद में नीलम रानी प्रथम स्थान, स्वाति दूसरे स्थान पर एवं पायल तृतीय स्थान पर रहीं।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव रामप्रकाश शर्मा, निदेशक डॉ.एम एस ए अग्रवाल,डॉ. हरिओम, प्राचार्य डॉ प्रशान्त वशिष्ठ, उपप्राचार्य शिशुपाल सिंह, डॉ. शुचि गुप्ता, आदर्शकांता, शालिनी शर्मा,संजीव, सौरभ शुक्ला, दौलतराम, श्रेष्ठ गौड़, डॉ. जितेंद्र सिंह राणा, डॉ. महेशपाल, जीतपाल, डॉ. शुस्मिता, मनोज आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।———-*** राजेश वार्ष्णेय एमके।