10:10 am Tuesday , 22 April 2025
BREAKING NEWS

सुरक्षित प्रसव के लिए जरुरी है महिलाओं का नियमित चेकअप

बिल्सी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षा मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र की करीब 65 से अधिक गर्भवती महिलाओं का टीम द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जयश्री शर्मा ने गर्भवती महिलाओं को बताया कि मानसिक तनाव, घर की कलह माता के शरीर और मन पर बुरा प्रभाव डालकर बच्चे की प्रगति पर बुरा प्रभाव डालते हैं। इसलिए गर्भवती महिलाओं को चाहिए वह मानसिक तनाव से दूर रहे। उन्होने बताया कि शरीर को ठीक रखने का मतलब यह न लगाया जाये कि भोजन की गुणवत्ता के स्थान पर भोजन की मात्रा को महत्ता दी जाये। उचित भोजन से तात्पर्य संतुलित भोजन से है। गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए अपना समय-समय स्वास्थ्य परीक्षण कराते रहना चाहिए। कभी-कभी मामूली सी लापरवाही काफी बड़ी समस्या पैदा कर देती है। इस मौके पर डा.चारु वार्ष्णेय, डा.प्रगति शर्मा, शशिवाला, सुमन शर्मा आदि मौजूद रही।