बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या दो स्थित भूदेवी वाष्र्णेय इंटर कालेज में बीती रात श्री वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति के तत्वावधान में होली मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति की पूर्व अध्यक्ष गीतांजलि वार्ष्णेय, पूर्व सचिव निधि गुप्ता एवं पूर्व कोषाध्यक्ष सीता गुप्ता ने बांके बिहारी जी की पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इसके बाद सभी ने भगवान गणेश की वंदना की। इस दौरान बच्चों एवं महिलाओं द्वारा फिल्मी गीतों की धुनों पर सुंदर-सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए गए। जिन्होंने सभी का मनमोह लिया। यहां दीपिका वार्ष्णेय, निधि वार्ष्णेय एवं दीप्ती वार्ष्णेय के नृत्य पर भी दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं। समिति द्वारा गुब्बारा गेम, रस्सी खींचना, थाली-चूड़ी-चना गेमों की प्रस्तुति दी गई। जिनमें महिलाओं ने काफी बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। बाद में सभी ने एक-दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामानएं दी। बाद में प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन पर कई महिलाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। यहां कार्यक्रम का संचालन नव्या गुप्ता एवं यतिका वार्ष्णेय ने किया। इस मौके पर समिति की अध्यक्ष प्रियंका वार्ष्णेय, तनु वार्ष्णेय, श्वेता वार्ष्णेय, शिवानी वार्ष्णेय, पूजा वार्ष्णेय, लता वार्ष्णेय, बीना वाष्र्णेय, निधि गुप्ता आदि मौजूद रही।
