शीघ्र ही सभी वार्डों में संचालित होगें हनुमान चालीसा केंद्र: मनोज सिंह
बिल्सी के नारायण ग्रीन हाउस में हुई संगठन की बैठक
बिल्सी। नगर के तहसील रोड स्थित नारायन ग्रीन हाउस पर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की एक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह की मौजूदगी में आयोजित की गई। जिसमें हिन्दू समाज के उत्थान और ज्यादा से ज्यादा हनुमान चालीसा केंद्रों का संचाचन किए जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। सबसे पहले यहां कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। साथ ही सभी का परिचय लिया। उन्होंने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य हिन्दुओं को एकजुट कर भारतीय संस्कृति की रक्षा करना है, जिसको लेकर सगंठन पूरे देश में व्यापक स्तर काम कर रहा है। ब्रज प्रांत के मंत्री हरेंद्र सिंह ने कहा कि नगर के प्रत्येक वार्ड में हनुमान चालीसा केंद्रों का संचालन शुरु किया जाए। जिनपर मंगलवार और शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रुप से किया जा सके। उन्होनें सभी कार्यकर्ताओं से यह कार्य आगामी जून माह तक पूरा करने के निर्देश दिए है। बैठक की अध्यक्षता डॉ श्रीकृष्ण गुप्ता एवं संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष शुभम शर्मा ने किया। इस मौके पर पवन गुप्ता, शशांक पाठक, कुलदीप कुमार, देवेंद्र आर्य, अमन वार्ष्णेय, प्रियश माहेश्वरी, विष्णु आर्य, अरविंद कुमार, रामौतार, पूजा वार्ष्णेय, निकिता शर्मा आदि मौजूद रहे।
