4:08 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

पानी में बह गया वजीरगंज आवंला मार्ग – नगर पंचायत प्रशासन की लापरवाही का सबूत

वजीरगंज बदायूं
वजीरगंज आवला मार्ग पर स्थित सिद्ध पीठ स्थल मंगला माता मंदिर के समीप नगर पंचायत प्रशासन द्वारा रोड को खोदकर पानी निकासी के लिए पुलिया डाली गई और उसके ऊपर से मिट्टी डालकर ठेकेदार और नगर पंचायत प्रशासन ने पुलियों को सीमेंट से जोड़ने और पानी निकासी वाले स्थान पर मरम्मत न कर खाली यूं ही छोड़ दिया जिससे पानी के तेज रिसाव की वजह से पूरी ही सड़क गहरे गड्ढे में तब्दील हो गई गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ
नगर पंचायत वजीरगंज द्वारा कस्बे में जल भराव की समस्या को देखते हुए
वजीरगंज आवला मार्ग पर स्थित बड़े तालाब से आधा किलोमीटर लंबा नाल बनाकर मंगला माता मंदिर के समीप नगर पंचायत के गड्ढे में पानी निकासी का प्रबंध किया गया इस नाले के निर्माण में भी घटिया किस्म की ईंटें एवं सामग्री का इस्तेमाल कर निर्माण किया गया पानी निकासी के लिए आधा किलोमीटर पक्के नाले का निर्माण किया गया उसके बाद कच्ची खंदियो में पानी को छोड़ दिया गया रोड के टूटने का यही मुख्य कारण रहा कि जहा पर रोड को तोड़कर पुलिया डाली गई वहां पर ईंट एवं सीमेंट का प्रयोग बिल्कुल भी नहीं किया गया जिससे पानी के तेज बहाव की वजह से सड़क के अंदर ही अंदर मिट्टी पानी के साथ बहती गई जिससे पूरी सड़क एक गहरे गड्ढे में तब्दील हो गई बताया जा रहा है कि सड़क सुबह के चार बजे के बीच में सड़क धंस गई इस समय रोड पर आवा गमन पूरी तरह से बंद था जिससे एक बड़ा हादसा टल गया लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है की जब रोड को तोड़कर पुलिया डाली गई और मरम्मत के नाम पर सड़क के ऊपर कच्ची मिट्टी डालकर काम चलाया गया उसे वक्त पीडब्ल्यूडी विभाग से सड़क तोड़ने और की परमिशन ली गई या नहीं

वहीं मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष के पुत्र जहीर आलम जेसीबी मशीन के साथ अपनी पंचायत के कर्मचारियों को लेकर मौके पर मौजूद थे वहीं रोड को दोनों तरफ से पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है

अनुराग मिश्रा