7:34 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

इस्लामनगर – लाईसेन्सी पिस्टल से गाली मार ली

इस्लामनगर : रविवार की रात सुरजीत गौतम
पुत्र रामनिवास निवासी मौ0 जयजयराम रामवली कालोनी जिला कासगंज मुरादाबाद में मानव आपदा सैल में नौकरी करता था। किसी बात पर नाराज होकर अपने घर कासगंज से अपनी गाडी से मुरादाबाद कि लिये जा रहा था। दूसरी गाड़ी से परिवार के लोग गाडी से उसका पीछा कर रहे थे। सुरजीत ने बिसौली रोड वनखण्डी मन्दिर से आगे थाना इस्लामनगर क्षेत्रान्तर्गत खुद को अपने निजी लाईसेन्सी पिस्टल से सीने में बायी तरफ गाली मार ली। पीछे से मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने घायल अवस्था मे मेडिकल अस्पताल बदायूँ लेकर गये जहाँ पर डाक्टरों मृत घोषित कर दिया। मृतक की पोस्टमार्टम की कार्रवाई थाना सिविल लाइन द्वारा की गई थी।