इस्लामनगर : ग्राम चांदपुर निठाया निवासी रिंकु पुत्र सत्यपाल उम्र 35 बर्ष। गांव गुरीठा में डाक्टरी की दूकान चलाता था।
रविवार की रात गुरिठा गांव में घर आते समय ग्राम विक्रमपुर चरसोरा पर बाइक के आगे सांड आने से घायल हो गया। तभी एसएचओ इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह की गस्त की गाड़ी का जा रहे थे। सरकारी गाड़ी से रुदायन स्थित अस्पताल ले गए। सीएचसी में भर्ती करा दिया। देर रात बदायूं रेफर किया गया रास्ते में मौत हो गई। आज दोपहर गांव में ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दि
