।***—- उझानी बदांयू 24 मार्च। जिम्मेदारों की अनदेखी से अतिक्रमण ने शहर के फुटपाथों और सड़कों को निगल लिया। हालात यह हैं कि बाजारों में पक्की दुकान वालों ने 100 से 200 रुपये प्रतिदिन में फुटपाथ तक बेच दिया है। त्योहार होने पर रेट और बढ़ जाते हैं।
शहर में अतिक्रमण का जंजाल ऐसा फैला है कि सुबह के नौ बजे से रात नौ बजे तक 30 फीट चौड़ी सड़क सिर्फ 10 फीट की बचती है। कई दुकानदार फुटपाथ पर सामान भी रख लेते हैं। जगह न मिलने पर लोग सड़क पर ही वाहन खड़े कर देते हैं। इससे जाम की स्थिति बन जाती है। वाहन सवारों के साथ पैदल चलने वालों को भी मशक्कत करनी पड़ती है। हलवाई चौक चौराहे से लेकर घंटाघर तिराहे तक अतिक्रमण इस कदर है कि सुबह नौ बजे बाजार खुलते ही शहर जाम में जकड़ जाता है। घंटाघर तिराहे से रेलवे स्टेशन के बीच पांच मिनट की दूरी तय करने में 30 से 40 मिनट लगते हैं। सब्जी मंडी, शापिंग सेंटर , बदांयू रोड, बिल्सी रोड , छोड़िए शहर के गली मोहल्लों तक यही हाल है। नगर पालिका ने स्टेशन रोड पर सुबह-शाम टहलने वालों के लिए सीमेंट की बेंच भी लगाईं थीं। सभी बेंच के पास रोशनी के लिए लैंप लगवाए थे, लेकिन चाट पडाके , चाऊमीन, टिक्की, बर्गर , बेचने वाले दुकानदारों ने इस फुटपाथ पर भी कब्जा कर लिया।
—————————————- शहर के अतिक्रमण पर जब अब्दुल शबूर ईओ नगर पालिका परिषद उझानी से पूछा गया तो वह बोले इस समय मीटिंग में हूं। बाद में बात करना।——————————-
शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने और जाम से निपटने के लिए सभी चौराहों, तिराहों पर अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मी और होमगार्ड लगाए जाएंगे। अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी देंगे, फिर भी सुधार न होने पर नगर पालिका के साथ मिलकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
– एसके त्यागी निरीक्षक यातायात।———————-*राजेश वार्ष्णेय एमके।