।******** उझानी बदायूं 24 मार्च। बदांयू से सवारियां भरकर कासगंज की ओर जा रही पिकअप बरेली मथुरा हाइवे पर गांव बुटला बोर्ड के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पलटते ही चीख-पुकार मच गई। राहगीरों व पुलिस ने गंभीर रूप से घायल 8 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जहां चिकित्सकों ने सभी कै राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार बदायूं से कासगंज जा रही पिकअप गाड़ी सवारियों से फुल थी बुटला बोर्ड के पास चालक का संतुलन बिगड़ने पर पलट गई जिसमें आरती 24 पत्नी अर्जुन, अर्जुन 28 पुत्र रामसिंह, अर्जुन का बेटा अरूण 6 व राजा 2 बर्ष निवासी बसंतनगर सोरों,गीता 45 पत्नी सुरेश साबंती नगला कछला ,रतीराम 52 निवासी सकरी कासिम पुर कादर चौक,ज्ञानपाल 26 पुत्र धनीराम निवासी रेवा कादर चौक, छोटेलाल 40 निवासी तेहरा उझानी घायल हो गये।
सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर अवस्था देख सीएचसी अधीक्षक डॉ राजकुमार गंगवार ने राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है।