बिल्सी। कोतवाली में ईद एवं नवरात्र पर्व को लेकर क्षेत्र के संभ्रांत लोगों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने लोगों से शांतिपूर्वक तरीके से सभी त्योहारों को मनाने की अपील की। उन्होनें कहा सभी लोग भाईचारे के साथ त्यौहार बनाए और किसी भी प्रकार की कोई नई परंपरा को ना डालें अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होनें कहा कि त्योहार अगर किसी भी प्रकार का माहौल खराब करने की कोशिश की तो उन्हे बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर एसआई इंतजार अली, शैलेंद्र सिंह, मौलाना असरारुल हक, रवेद्र गौतम, वीरपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, मुजाहिद खान, हैदर अली खान, इकरार अहमद आदि मौजूद रहे।
