बिल्सी। कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित गांव ज्योरा के निकट एक बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिससे बाइक सवार देवरानी-जिठानी समेत तीन घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद मुजरिया पुलिस जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना कादरचौक के गांव असरासी निवासी शिवदेवी पत्नी मदनलाल, उनका पुत्र अनिल कुमार एवं उनकी देवरानी राजवती पत्नी नेमसिंह अपनी बाइक से थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव खुखानिया जौजे से बाइक से वापस अपने गांव को लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक हाइवे पर स्थित गांव ज्यौरा के पास पहुंची तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे किसी अज्ञात कार ने उनकी बाइक को रौंद दिया। जिससे बाइक पर सवार तीनों लोग घायल हो गए। जिसमें राजवती के सिर में गंभीर चोट आई है। मौके पर एकत्रित हुए गांव के लोगों ने आनन-फानन में उन्हे बिल्सी सीएचसी भिजवाया। जहां उनकी प्राथमिक चिकित्सा करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।
