प्रदेश सरकार के 08 वर्ष व केंद्र सरकार के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर 25 मार्च से 27 मार्च तक होने वाले तीन दिवसीय मेले की तैयारियो को अंतिम रूप दिया जा रहा है, इसके लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं ,युद्ध स्तर पर कार्य जारी है। विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि महाकुंभ व प्रदेश सरकार के 8 वर्ष के पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश स्तर पर बनाई गई लघु फिल्म का प्रदर्शन भी कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पंजीकृत दलों व स्थानीय कलाकारों द्वारा किए जाएंगे।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि तीन दिवसीय मेले के लिए थीम उत्तर प्रदेश भारत का ग्रोथ इंजन रहेगी जिसको ध्यान में रखते हुए कार्य कराए जा रहे हैं बदायूं क्लब बदायूं में तीन दिवसीय जनपद स्तरीय मेले में करीब 30 से 40 स्टाल लगाए जाएंगे 10 फूड आइटम के स्टाल लगाकर फूड कोर्ट बनाया जाएगा एलईडी वेन के माध्यम से लघु फिल्म का कार्यक्रम का प्रसारण कराया जाएगा 25 जनवरी के लिए मुख्य अतिथि जनपद की प्रभारी मंत्री राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा गुलाब देवी रहेगी।
उन्होंने बैठक के दौरान अधिकारियों को माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने के लिए कहा साथ ही प्रत्येक दिन होने वाले तीन अलग-अलग सेशन के लिए भी नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं तथा उनके दायित्व निर्धारित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी परस्पर समन्वय के साथ मेले का भव्य आयोजन कराना सुनिश्चित करें।
सीडीओ ने बताया कि विधानसभा स्तर पर जनसभा व कार्यक्रम होगा साथ ही प्रत्येक नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसके लिए भी नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए है। विधानसभा के कार्यक्रम के लिए संबंधित उप जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी तथा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विकासखंड के विकासखंड अधिकारी को सह नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
सीडीओ ने बताया कि 25 मार्च को तीन दिवसीय मेले के प्रथम दिन प्रभारी मंत्री द्वारा जनपद के वीर सपूत शहिद मोहित राठौड़ के परिजनों को 50 लाख रुपए की राज्य स्तर से दी जाने वाली सहायता राशि का चेक सौंपा जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपना जीवन स्तर ऊंचा करने वाले व कुशल जीवन यापन करने वाले लाभार्थी अपनी सफलता की कहानी भी मंच से साझा करेंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।