*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 23.03.2025 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त नोईव पुत्र मुसर्रत नि0 मौहल्ला कबूलपुरा गौटिया थाना कोतवाली बदायूं को एक अदद तमंचा 12 बोर मय एक अदद कारतूस जिन्दा 12 बोर के सडक से स्वीमिंग पुल वाले रास्ते पर करीब 20 कदम की दूरी से गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध मु0अ0सं0 92/2025 धारा 3/25(1-B)(a) आयुध अधि0 पंजीकृत कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का विवरणः-*
नोईव पुत्र मुसर्रत नि0 मौहल्ला कबूलपुरा गौटिया थाना कोतवाली बदायूं
*अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास -*
1. मु0अ0स0 296/2021 धारा 60 EX ACT थाना कोतवाली जनपद बदायूं
2. मु0अ0सं0 92/2025 धारा 3/25(1-B)(a) आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद बदायूं
*गिरफ्तारी करने वाली टीम –*
1. उ0नि0 अश्वनी कुमार शर्मा
2. हे0का0 का0 561 गवेन्द्रपाल
3. है0का0 819 अजय कुमार
।