बिल्सी, तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित प्रज्ञा यज्ञ मंदिर में आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया ! इस अवसर पर शहीद दिवस मनाया गया ! आर्य समाज के अंतरराष्ट्रीय वैदिक विद्वान आचार्य संजीव रूप ने कहा ‘राष्ट्र प्रथम होता है भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जैसे राष्ट्र भक्तों ने अपने जीवन की आहुति देकर राष्ट्र को आजादी दिलाई अब हमारा फर्ज है कि हम अपने छोटे-छोटे सुखों की और व्यक्तिगत स्वार्थ की तिलांजलि देकर अपने राष्ट्र को शक्तिशाली बनाएं ! जाति मजहब धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र को एक अच्छा नेता दें तथा संविधान का पालन करें, आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्र के लिए तन मन धन को अर्पित करें ! प्रश्रय आर्य जय ने सुन्दर भजन सुनाए ! भगत सिंह सुखदेव राजगुरु भारत माँ की शान थे । भारत के अभिमान थे ! इस अवसर पर अनिल उपाध्याय, श्रीमती मुन्नी देवी, पंजाब सिंह, तानिया रानी , मोना रानी , ईशा आर्य आदि मौजूद रहे ।
