6:12 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

क्षत्रिय महासभा वजीरगंज का हुआ भब्य होली मिलन समारोह लोगो ने उडा गुलाल

होली आपसी सौहार्द का है प्रतीक – आर्येन्द्र चौहान

होली भाईचारे तथा भारतीय सास्कृतिक की है पहचान- सदर विधायक – महेश चन्द्र गुप्ता

वजीरगंज – क्षत्रिय महासभा वदायूं की तहसील विसौली कार्यकारणी द्वारा 23 मार्च दिन रविवार को प्रजापति वेंकट हाल वजीरगंज मे भब्य होली मिलन समारोह कार्यक्रय किया गया जिसमे एक दूसरे को रंग लगाकर तथा गले लगाकर शुभकामनाए दी वही कार्यक्रम मे आर वी पब्लिक इंग्लिश मीडिय स्कूल के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर समा वाध दिया तथा कवि अखिलेश ठाकुर तथा आदित्य तोमर तथा भूराज सिंह राजलायर ने काब्य पाठ कर कार्यक्रम मे लोगो को ताली बजाने को मजबूर कर दिया कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान राम तथा क्षत्रिय शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रजलित तथा पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि गणो द्वारा किया गया
मुख्य अतिथि मनौना धाम प्रबंधक आर्येन्द्र चौहान सिंह ने कहा कि होली आपसी सौहार्द का प्रतीक है लोग आपसी गिले शिकवे दूर कर होली पर गले मिलते है बडो से आशीर्वाद लेते है सदर विधायक श्री महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि होली मिलन समारोह कार्यक्रम से आपस मे भाई चारा बढता , जो आज दिख रहा है होली का त्योहार भाई चारे तथा भारतीय सास्कृतिक सनातन की धरोहर है सुशील कुमार सिंह अजयपाल सिंह विटटन पहलवान मुनीश सिह ने भी कार्यक्रम मे उदवोधन दिया क्षत्रिय महासभा वदायू तथा अतिथि गणो ने भाजपा मंडल अध्यक्ष ठा सुनील सिंह विसौली ग्रामीण ठा रितेश चौहान प्रधान बगरैन ठा ललतेश सिह उगैती ठा मोहित तोमर उझानी ग्रामीण तथा राघव सिह चौहान वजीरगंज को सम्मानित किया या , वही वदायूं वार एसोसिएशन मे महासचिव पद पर निर्वाचित हुए अरिवन्द परमार को भी सम्मानित किया गया विशेष सम्मान देश के लिए शहीद हुए ग्राम सवानगर थाना इस्लामनगर के शहीद मोहित राठौर के पिता श्री नत्थू सिह राठौर को अतिथियो तथा आयोजको द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षत्रिय महासभा संरक्षक श्री श्यामपाल सिंह ने की , कार्यक्रम का संचालन जिलाउपाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा वदायू ठा वेदपाल सिंह ने किया ।
होली मिलन समारोह के दौरान आयोजक ठा विपिन सिह राठौर अजयपाल सिह रितेश चौहान प्रधान ठा वेदपाल सिंह गोपाली सिह मुनीष सिंह भूराज सिंह अभिषेक पुण्डीर विजय पाल सिंह भदौरिया मुकेश भदौरिया मुकेश सिंह अनिल सिंह धीरेश सिंह धीरपाल सिंह झगडू सिंह अनेकपाल सिंह राघव सिह चौहान कैलाश गौर अर्जुन सिह गौर रिद्धिप्रताप सिंह मनोज सिंह राठौर हरिओम सिह प्रधान नीतिन सिह गौर संजीव चौहान अभय प्रताप सिंह राजकुमार सिंह देवेन्द्र सिह रविन्द्र सिंह सूर्या ठाकुर पंकज सिंह रामवीर सिह मोहित सिह राहूल सिह सनोज राठौर विजय सिह अजय पाल सिंह सतीश सिह अमन सिह सोनू सिह विपिन सिंह अरिवन्द सिह सतीश भदौरिया अखिलेश चौहान अजय चौहान अमित सिंह तथा क्षेत्र के भारी संख्या मे क्षत्रिय समाज के लोग मैजूद रहे ।