*श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ के साथ आगामी पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु एवं आमजनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से नगर के महत्वपूर्ण व व्यस्तम स्थानों पर पैदल गश्त की गई।*
आज दिनाँक 22-03-2025 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली श्री रमित शर्मा तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल के साथ आगामी त्यौहार जुम्मा अलविदा, ईद-उल-फितर एवं चैत्र नवरात्रि के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण,कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से नगर के थाना कोतवाली व थाना सिविल लाइन क्षेत्रान्तर्गत व्यस्तम भीड़-भाड़ वाले प्रमुख स्थानों एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की गई तथा सभी पुलिस अधिकारियों को संयुक्त रुप से लगातार शहर में प्रत्येक दिन फुट पेट्रोलिंग करने एवं पुलिस की सक्रियता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया। पैदल गश्त के दौरान महोदय द्वारा व्यपारियों एवं आम जनता से संवाद कर सुरक्षा एवं पुलिस की सक्रियता के सम्बन्ध में फीडबैक लिया गया। पैदल गश्त के दौरान श्री अमित किशोर श्रीवास्तव – अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री रजनीश कुमार उपध्याय – क्षेत्राधिकारी नगर, श्री शक्ति सिंह – क्षेत्राधिकारी उझानी, श्री के0के0 तिवारी क्षेत्राधिकारी, श्री कर्मवीर सिंह क्षेत्राधिकारी सहसवान, श्री सुनील कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी बिसौली, श्री संजीव कुमार क्षेत्राधिकारी बिल्सी व श्री प्रवीण कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, श्री मनोज कुमार प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन व श्रीमती पूनम यादव थानाध्यक्ष महिला थाना, श्री आर0एल0 प्रभारी यातायात व अन्य अधि0गण मौजूद रहे।