7:30 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं के रसायन विज्ञान विभाग में रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार की अध्यक्षता में दो विभागीय परिषद की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया

आज दिनांक 22 मार्च 2025 में राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं के रसायन विज्ञान विभाग में रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार की अध्यक्षता में दो विभागीय परिषद की प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजधन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थेl प्रथम प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 10 से 12 बजे तक कराया गया जिसका विषय रसायन विज्ञान से संबंधित 3D मॉडल (3D Model in Chemistry) बनाना था जिसमें कुल 13 छात्राओं ने प्रतिभाग किया l निर्णायक मंडल में डॉ. राजधन, डॉ. अर्चना पाण्डेय व डॉ. सरिता गौतम उपस्थित रहे l इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.एस.सी. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा अंशिका, द्वितीय स्थान अनम सलीम सैफी व तृतीय स्थान पूर्णिमा सक्सेना ने प्राप्त किया। वहीं द्वितीय प्रतियोगिता का आयोजन समय अपराहन 1 से 3 के बीच कराया गया जिसका विषय Extempore Speech in Chemistry था इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में डॉ. सतीश कुमार, डॉ. अर्चना पाण्डेय, व डॉ. सरिता गौतम उपस्थित रहे थे प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.एस.सी. सिक्स सेमेस्टर की छात्रा सदफ बी, द्वितीय स्थान बी.एस.सी. सेकंड सेमेस्टर की छात्रा आंचल साहू व तृतीय स्थान बी.एस.सी. द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा राधा तिवारी ने प्राप्त किया। तत्पश्चात सभी छात्राओं के जलपान व विजयी छात्राओं के नाम की घोषणा की। अंत में रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार द्वारा मुख्य अतिथि व निर्णायक मंडल के सभी निर्णायको के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस प्रतियोगिता में कार्यालय के श्री सीताराम, श्री रोहित कुमार, श्री राजीव पाली आदि उपस्थित थे l