उझानी बदायूं 22 मार्च। नगर स्थित श्री शीतला माता मंदिर के तत्वावधान में आयोजित 101 में श्री शीतला अष्टमी अध्यात्म महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री शीतला माता की शोभायात्रा धूमधाम से निकल गई । मंदिर में हवन पूजन के बाद प्रारंभ हुई शोभा यात्रा का भक्तों ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया ।
भाजपा नगर अध्यक्ष सचिन अग्रवाल उर्फ बंटी ने पूजन अर्चना कर समस्त नगर वासियों की सलामती की प्राथना की। सुंदर-सुंदर झांकियां और कई अखाड़ों से एवं बैंड बाजा से सुसज्जित शोभायात्रा का दर्शन भाव हो रहा था । दो दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन माता शीतला के प्राचीन मंदिर में जुटे भक्तों एवं यजमान परिवारों ने माता की पूजा अर्चना की एवं महा आरती में शामिल होकर सबके कल्याण की प्रार्थना की । भव्य शोभा यात्रा का पूजन के उपरांत धूमधाम से शुभारंभ हुआ । सुंदर झांकियां देवी देवताओं के स्वरूप से सजी झांकियां एवं कई अखाड़ों के साथ शोभा यात्रा किला खेड़ा, बाजार कला, साहूकारा, गंज शहिदा, कछला रोड, पुरानी अनाज मंडी ,कोतवाली ,स्टेशन रोड ,मुख्य चौराहा बिल्सी रोड समेत पूरे नगर में भ्रमण करती हुई मंदिर पहुंचकर धार्मिक अनुष्ठानों में परिवर्तित हो गई ।शोभा यात्रा में गणेश भगवान, दुर्गा माता ,हनुमान जी ,भगवान जगन्नाथ का रथ ,राम दरबार आदि दर्जनों झांकियां आकर्षण का केंद्र रही । व्यापारी बंधुओ ने अपने प्रतिष्ठानों से पुष्प वर्षा करके शोभा यात्रा का स्वागत कर आशीर्वाद प्राप्त किया । बैंड बाजों पर भजनों की धो पर भक्तगणों ने जमकर नृत्य किया । देर शाम तक नगर में भक्तिमय माहौल की हवा बहती रही पूरा नगर भक्ति से सराबोर रहा। अयोध्या कौन है बताया प्राचीन मंदिर की परंपरा पिछले 101 वर्ष से अनवरत चली आ रही है । माता वर्ष में नगर में सभी भक्तों पर कृपा करते हुए उत्सव विग्रह के रूप में दर्शन देने शोभायात्रा आयोजित पूर्वाचार्यों ने किया ।
इस अवसर पर पंडित शिव स्नेही मिश्रा, संजय चतुर्वेदी, रवि मिश्रा, लवी मिश्रा, वैभव चतुर्वेदी ,संतोष वार्ष्णेय ,टामसन महेश्वरी ,छोटू यादव ,सिताब सिंह यादव, सुनील उपाध्याय, राजन यादव, श्याम यादव ,मुनीश चौहान,जयपाल राठौर ,प्रमोद माहेश्वरी, समर्थ धवन ,मनु मिश्रा ,ध्रुव शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, कमल मिश्रा आदि भक्तगण मौजूद थे !
