अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली द्वारा आगामी पर्व / त्योहारों की तैयारियों के दृष्टिगत तथा शान्ति एवं कानून व्यवस्था हेतु जनपद बदायूँ की अपराध स्थिति की समीक्षा बैठक कर जनपदीय पुलिस अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश -*
आज दिनाँक 22.03.2025 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली श्री रमित शर्मा का जनपद बदायूँ में आगमन हुआ। श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली श्री रमित शर्मा द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डा0 बृजेश कुमार सिंह के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद की कानून एवं शान्ति व्यवस्था हेतु तथा आगामी पर्व एवं त्योहारों जुम्मा अलविदा, ईद, नवरात्रि के दृष्टिगत समीक्षा बैठक की गई जिसमें अपर पुलिस अधीक्षक नगर, समस्त क्षेत्राधिकारी तथा सभी प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष द्वारा प्रतिभाग किया गया। महोदय द्वारा आगामी पर्व एवं त्योहारों के दृष्टिगत स्थलीय तैयारियों एवं थानावार अपराध स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा नागरिक पुलिस सीधी भर्ती के अन्तर्गत चयनीत आरक्षियों के प्रशिक्षण हेतु जे.टी.सी एवं आर.टी.सी के सम्बन्ध में तैयारियों की समीक्षा की गई तथा माननीय मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 कार्यालय स्तर से संदर्भित वृहद निर्माण कार्यों यथा पुलिस लाइन तथा थानों में चल रहे भवन / बैरक आदि के निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में चर्चा की तथा नवनिर्मित भवन / बैरकों में जो कमियाँ रह गई उनको पूरा करने हेतु सभी थाना प्रभारीयों / थानाध्यक्षों को अतिशीघ्र निर्माणकार्य को पूर्ण करने एवं कमियों को दूर करने हेतु निर्देशित किया गया।
*अपराध समीक्षा गोष्ठी में श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली द्वारा विस्तृत दिशा निर्देश दिये गये -*
-माननीय मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 सरकार के जनता दर्शन से प्राप्त संदर्भों के अति शीघ्र निस्तारण हेतु तथा जघन्य अपराधों की विवेचानाओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
– अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु थाना प्रभारियों को दिए गए सख्त निर्देश।
– थानो पर आने वाले शिकायतकर्ता की समस्याओ को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर त्वरित व प्रभावी निस्तारण कराया जाये। आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश ।
– महिला व बच्चों से जुड़ी शिकायतों पर अत्यंत गंभीरता बरतने व सम्बंधित अपहृता की सकुशल बरामदगी के लिए दिए गए कड़े निर्देश ।
– लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश।
– सम्मन वारंट को समय से तामिल कर संबंधित को न्यायालय प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया। गवाहों की समय से न्यायालय में गवाही कराने, महिला संबंधित मुकदमों में पैरवी कराने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
– शासन द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन त्रिनेत्र 2.0 अभियान के तहत सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य चौराहो/बाजारों व महत्पवपूर्ण स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए गए।
– आगामी त्यौहार रमजान/ईद के पावन पर्व के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातर पैदल गश्त करने तथा संवेदनशील एवं चिन्हित हॉटस्पाट क्षेत्रों मे ड्रोन से लगातार सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया ।