5:12 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

चकोलर में कहासुनी होने पर बेटों ने पिता व दो ताऊओं के सरिया मारकर किया घायल

कुंवर गांव संवाददाता

कुंवर गांव ।थाना क्षेत्र के गांव चकोलर में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे कहासुनी होने पर बेटों ने पिता अतर सिंह पुत्र खंजन लाल व ताऊ सत्यपाल पुत्र खंजन लाल ताऊ अतर सिंह पुत्र खंजन लाल के सरिया मारकर घायल कर दिया। मामले की शिकायत थाना पुलिस से शिकायत की गई है। थाना पुलिस ने तीनों घायलों का जिला अस्पताल में मेडिकल के भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव