8:52 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

कछला में होली खेलते समय हुई घटना का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

डॉ बृजेश कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना उझानी पुलिस द्वारा अभियान के दौरान थाने पर पंजीकृत मु०अ०स०-107/2025 धारा 115(2),117(2),352, 351(2),109 BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त (मुख्य आरोपी) प्रवेश पुत्र पप्पू चौहान निवासी ग्राम भट्टानगला कछला थाना उझानी जनपद वदायूँ को दिनांक 21.03.2025 की रात्रि 22.10 बजे कछला में सहसवान रोड पर नल वाले बाबा के मन्दिर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया।

घटनाक्रम-
होली से अगले दिन दिनांक 15.03.2025 को दोपहर करीब 2 बजे प्रवेश पुत्र पप्पू चौहान निवासी ग्राम भट्टानगला कछला थाना उझानी जनपद बदायूँ व इसके साथी की वादी संदीप कुमार गुप्ता पुत्र कन्हैया लाल गुप्ता निवासी वार्ड न0 06 कछला थाना उझानी जनपद बदायूँ के साथ होली खेलते समय कहासुनी हो गयी थी तो अभियुक्त प्रवेश द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर वादी संदीप कुमार गुप्ता व इसके अन्य दो साथियों पर जान से मारने की नियत से हमला कर घायल कर दिया था, जिस सम्बन्ध में वादी द्वारा दी गयी तहरीर पर दिनांक 15.03.25 को मु0अ0स0-107/2025 धारा 115(2), 117(2), 352, 351(2) BNS पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
प्रवेश पुत्र पप्पू चौहान निवासी ग्राम भट्टानगला कछला थाना उझानी जनपद बदायूँ

गिरफ्तारी का स्थाल व दिनांक –
दिनाँक 22.03.2025 को कछला में सहसवान रोड पर नल वाले बाबा के मन्दिर के पास से

गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. उ.नि. श्री योगराज सिंह थाना उझानी, बदायूँ।
2. का0 1679 श्यामवीर सिंह थाना उझानी, बदायूँ।
3. का0 1837 विक्रम चौधरी थाना उझानी, बदायूँ।