12:43 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

म्याऊं: अभियासा के प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव

म्याऊं: ब्लॉक क्षेत्र के गांव अभियासा के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार को धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश कुमार सिंह एसएमसी अध्यक्ष द्वारा की गई। बैठक में बोलते हुए वीरपाल सिंह ए आर पी जी ने कहा की बच्चों को बड़े मनोयोग से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। बच्चे ही हमारे देश का भविष्य है। एआरपी भानु शंकर तिवारी ने सभी बच्चों को प्रेरणाप्रद प्रसंग सुनाए। आरपी अमरचंद गॉड ने बच्चों को लक्ष्य के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए, प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक राजेश कुमार द्वारा निपुण बच्चों को निपुण सर्टिफिकेट तथा प्रत्येक कक्षा के सर्वश्रेष्ठ तीन बच्चों मोमेटों देकर सम्मानित किया। तथा सभी प्रतिभावान बच्चों को कॉपी पेंसिल रबर कटर पेंसिल बॉक्स वैक्स कलर देकर सम्मानित किया गया। अंत में सरिता सचान द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सरिता सचान, जिज्ञासा सक्सेना, राजेंद्र कुमार शर्मा, सना खानम राज बेटी हिमांशु ,मुनेंद्र ,महिपाल ,दीपक और काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे