अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ द्वारा थाना बिनावर पर “थाना दिवस / समाधान दिवस” पर जनता की समस्याओं को सुना गया एवं शिकायतों के निस्तारण हेतु दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज दिनांक 22.03.2025 को थाना दिवस/ समाधान दिवस पर श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली श्री रमित शर्मा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्वारा थाना बिनावर पर उपस्थित रहकर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनके विधिक एवं समयबद्ध निस्तारण कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण विधिक निस्तारण करने के आदेश-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा थाना दिवस / समाधान दिवस रजिस्टर चेक कर सम्बन्धित को अद्यावधिक हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री अमित किशोर श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकार नगर श्री रजनीश उपाध्याय एवं क्षेत्राधिकारी उझानी श्री शक्ति सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक उपस्थित रहे।