11:07 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

सांसद आदित्य यादव बिसौली के भवानीपुर नगला तथा मितोली में पीडीए पंचायत में उपस्थित रहे

समाजवादी पार्टी के बदायूँ संसदीय क्षेत्र से सांसद आदित्य यादव ने आज दिनांक 22 मार्च 2025 को अपने संसदीय क्षेत्र बदायूँ आ को विधानसभा क्षेत्र बिसौली के अन्तर्गत ग्राम भवानीपुर नगला तथा ग्राम मितोली में पी0डी0ए0 पंचायत कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इसके तत्पश्चात् संसदीय क्षेत्र बदायूँ में आयोजिल विभिन्न राजनैतिक व निजी कार्यक्रमों में सम्मिलित हुएl