8:42 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

शिक्षिका रजनी कुमारी को गाइड कैप्टन का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया

उझानी : – नगर पालिका अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज की शिक्षिका रजनी कुमारी ने भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश संस्था के तत्वावधान में ट्रेनिंग ली। उनको पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने प्रादेशिक कार्यालय लखनऊ से प्राप्त गाइड कैप्टन का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्या वीरु सिंह ने कहा कि श्रेष्ठ कार्यों और श्रेष्ठ संस्कारों से जीवन महकता है। देश के सच्चे सपूत बनने का सौभाग्य मिलता है। पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के जीवन भर का तप, त्याग और श्रेष्ठ ज्ञान से शिष्यों का जीवन प्रकाश और उल्लास से भर उठता है।श्री शर्मा ने नगर पालिका अशर्फी देवी कन्या इंटर कालेज की शिक्षिका रजनी कुमारी को गाइड कैप्टन का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर शिक्षिका मीनाक्षी यादव, इच्छा तिवारी, सरिता शर्मा,प्रेम लता शर्मा, गुजन गुप्ता, शिल्पी गुप्ता समेत समस्त स्टाफ ने विद्यालय की शिक्षिका को शुभकामनाएं प्रदान की !