7:45 am Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

*किसान की तीन बीघा खेती की भूमि पर दबंगों ने किया कब्जा*

सहसबान (बदायूं) सहसवान किसान की तीन बीघा खेती पर गांव के ही कुछ लोगों ने भूमि पर किया कब्जा कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार बता दें।शोभाराम, पुत्र शेर सिंह, निवासी ग्राम मालसाई यूसुफपुर खाम का आरोप है, कि उसके ही गांव के निवासी भूमि गाटा संख्या 640/2330 हे0 भूमि पर रामप्रसाद, पुत्र लखन, थान सिंह, गंगा सिंह, पुत्र राम प्रसाद भूमाफिया किस्म के व्यक्ति हैं, जो गांव में पूर्व में भी कई लोगों की भूमि पर अवैध कब्जा कर चुके हैं,जिनके द्वारा मेरी भूमि पर भी कब्जा किया जा रहा है घटना दिनांक 21-3-2025 की है, किसान ने अपना खेत लहा की फसल काट कर खाली किया था खेत खाली पड़ा हुआ था रात में गांव के ही लोग खेत पर कब्जा करने की नीयत से पहुंच गए और किसान की तीन बीघा भूमि को ट्रैक्टर से जोत दिया जिसका विरोध करने पर किसान पर लाठी डंडे लेकर दौड़ने लगे जिसकी शिकायत किसान ने कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर उनके चंगुल से भूमि पर अवैध कब्जा न करने की गुहार लगाई है।