उझानी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुँआ डांडा निवासी उरमान सिंह 60 पुत्र बाबू राम अपने 35 वर्षीय पुत्र कृष्ण पाल के साथ बाईक द्वारा उझानी आ रहे थे जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के छतुईया फाटक के निकट पहुंचे विपरीत दिशा से आ रही शिवफ्ट कार से सामने से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुची पी आर बी 5399 व एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उझानी लेकर आए जहाँ डॉक्टरों उनकी हालत गम्भीर देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया ।
