उझानी बदायूं 22 मार्च। कोतवाली क्षेत्र की मोहल्ला गौतम पुरी निवासी सतेन्द्र सिंह के 17 वर्षीय पुत्र अजय ठाकुर की आज शाम 06 बजे अपने आवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई पुलिस ने बताया कि युवक की मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
परिजनों के द्वारा युवक की मृत्यु की सूचना पुलिस को दी गई थी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, लेकिन उसकी मृत्यु के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने युवक के परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ की है, लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
युवक की मृत्यु के मामले में आगे की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा ।
