8:39 pm Friday , 18 April 2025
BREAKING NEWS

लूट की फर्जी सूचना देने वाले दो अभियुक्तों को ₹1100000 बरामद कर वजीरगंज थाना पुलिस ने भेजा जेल

वजीरगंज बदायूं
सना कांट्रेक्शन के मैनेजर मोहम्मद जुबेर पुत्र शेर मोहम्मद निवासी मोहल्ला सैयद पर लोहा मंडी जिला आगरा में वजीरगंज थाने में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उसके कंपनी के कर्मचारी अजय सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम ढका थाना अलापुर जिला बदायूं कंपनी के 11 लख रुपए लेकर बिल्सी से वजीरगंज
आ रहा था कि रास्ते में दो अज्ञात बदमाशों ने अजय सिंह से 11 लख रुपए की लूट कर ली तहरीर मिलते ही थाना पुलिस के हाथ-पाव फूल गए तुरंत ही थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने अपने निर्देशन में एक टीम गठित कर घटना स्थल का निरीक्षण किया जहां उन्होंने गवाहों के साथ-साथ अन्य लोगों से भी अलग-अलग बातचीत की जिससे ऐसा प्रतीत हुआ कि यहां पर कोई भी किसी तरह की वारदात को अंजाम नहीं दिया गया है प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने पीड़ित अजय सिंह से जब शक्ति से पूछताछ की तो है टूट गया और उसने इस पूरी घटना को एक नाटक करार देते हुए बताया कि उसने अपने साथी विवेक भारती पुत्र विजय सिंह निवासी ग्राम शेखपुर थाना बिल्सी के साथ मिलकर कंपनी के 11 लाख रूपए हड़पने की नीयत से यह मनगढ़ंत एवं झूठी कहानी रची थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अजय सिंह की निशानदेही पर आरोपी विवेक भारती के घर से 11 लख रुपए बरामद की है उसके बाद थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है
———- सौम्य सोनी जिला बदायूं