हजरतपुर पुलिस द्वारा शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 20-03-2025 को थाना हजरतपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 31/25 धारा 60 (2) EX ACT के अभियुक्त 1. प्रकाश पुत्र जयमल निवासी ग्राम वमनपुरा थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ को 20 ली0 शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ ग्राम वमनपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं से गिरफ्तार किया गया और 40 लीटर लहन व मिट्टी का चूल्हा मौके पर नष्ट किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- अभियुक्त –
प्रकाश पुत्र जयमल निवासी ग्राम वमनपुरा थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ आदि को ग्राम वमनपुरा में अवैध कच्ची शराब बनाते हुये मय शराब बनाने के उपकरण एंव एक पिपिया में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद व करीब 40 ली0 लहन व चूल्हा मौके पर नष्ट कर गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
अभियुक्त प्रकाश पुत्र जयमल निवासी ग्राम वमनपुरा थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ
बरामदगी का विवरण-
अभियुक्त के कब्जे से 20 ली0 शराब व शराब बनाने के उपकरण तथा 40 लीटर लहन व मिट्टी का चूल्हा मौके पर नष्ट किया गया ।
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय-
ग्राम वमनपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं । दिनांक 20.03.25, समय 11.00 बजे ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 31/25 धारा 60 (2) EX ACT
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 अशोक कुमार थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ।
2. हे0का0 398 श्रीपाल वर्मा थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ।
3. का0 955 गौरव कुमार थाना हजरतपुर जनपद बदायूँ।