8:23 pm Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

31 मार्च तक जमा करें पीओएस मशीन

नवचयनित अनुज्ञापी 01 अप्रैल से प्रारम्भ करें बिक्री
बदायूँ: 20 मार्च। जिला आबकारी अधिकारी संजीव कुमार सिंह ने आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश प्रयागराज के पत्र के क्रम में जनपद बदायूँ के वर्ष 2024-25 के देशी शराब, विदेश मदिरा एव बीयर की फुटकर बिक्री की दुकानों एवं मॉडल शॉप के अनुज्ञापियों को सूचित करते हुए बताया कि कि अपने-अपने अनुज्ञापनों पर आवंटित पी०ओ०एस० मशीनों को 31 मार्च 2025 को दुकानों की समयावधि की समाप्ति पर सुरक्षित रूप से क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों अथवा सेवा प्रदाता कम्पनी (ओएसिस) अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी बदायूँ में प्राप्त कराया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने वर्ष 2025-26 हेतु जनपद बदायूँ के देशी शराब, कम्पोजिट दुकान एवं मॉडल शॉप के नवचयनित अनुज्ञापियों को सूचित करते हुए बताया कि कार्यालय जिला आबकारी अधिकारी बदायूँ से पी०ओ०एस० मशीनें अपने पक्ष में आवंटित कराकर सेवा प्रदाता कम्पनी (ओएसिस) द्वारा अधिकृत किये गये प्रतिनिधि के सहयोग से इनका पोर्टल से इंटीग्रेशन कराते हुए 01 अप्रैल 2025 से मदिरा की प्राप्ति एवं बिक्री किया जाना सुनिश्चित करें।