8:31 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

फ्यूचर लीडर्स स्कूल के विद्यार्थी समर्थ मौर्य जिला टॉपर

बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल के मेंधावी विद्यार्थियों ने हिंदुस्तान ओलंपियाड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिला टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जिले भर से हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया, लेकिन हमारे विद्यालय केबच्चों ने अपनी मेहनत और लगन से विशेष स्थान प्राप्त किया।
फ्यूचर लीडर्स स्कूल  के  कक्षा 5 के समर्थ मौर्य  ने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर जिला स्तर पर प्रथम स्थान , कक्षा 7 के निर्भय पारशरी ने जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया, कक्षा 3 के बॉबी शाक्य ने जिला स्तर पर नौवां स्थान प्राप्त किया और कक्षा 1 के कृष्य शाक्य ने जिला स्तर पर दसवां स्थान प्राप्त किया। साथ ही अन्य विद्यार्थियों  ने भी हिंदुस्तान ओलिंपियाड परीक्षा में  उत्कृष्ट प्रदर्शन। इस उपलब्धि पर विद्यालय डायरेक्टर वी.पी. सिंह , एमडी राहुल कुमार सिंह , प्रधानाचार्य  रविंद्र सिंह और शिक्षकों ने विद्यार्थियों  को बधाई देते हुए उन्हें इस विशेष अवसर पर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह ने छात्रों की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह उपलब्धि हमारे विद्यालय के शैक्षिक गुणवत्ता और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत और अभिभावकों केसहयोग का परिणाम है। हम आगे भी विद्यार्थियों को ऐसे अवसर प्रदान करते रहेंगे, जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें। “विद्यालय के एमडी राहुल कुमार सिंह  ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व का क्षण है। छात्रों की मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन और अभिभावकों के सहयोग से यह सफलता संभव हुई है।” विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने कहा कि  इस सफलता के साथ फ्यूचर लीडर्स स्कूल के विद्यार्थी न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई करने की प्रेरणा देगी।