मदर एथीना स्कूल द्वारा कक्षा-11 के विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों हेतु नरौरा, बुलंदशहर स्थित परमाणु ऊर्जा कंेद्र के निःशुल्क शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया। वहाँ पहुँचने पर वहाँ के सीनियर सुपरिटेंडेंट श्रीमान रामदास जी द्वारा विद्यार्थियों को वहाँ के विषय में विशिष्ट जानकारी प्रदान की गई। जिसके अंतर्गत उन्होंने बताया कि यह उŸार प्रदेश का पहला हैवी वाटर न्यूक्लियर रियेक्टर है जहाँ प्रमुख यूरेनियम 235 का प्रयोग बिजली बनाने के लिए किया जाता है। इसके अलावा उन्होंने विद्यार्थियों को वर्किंग सेंटर ले जाकर एक वीडियो के माध्यम से वहाँ की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। जिसमें कि विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करने हेतु कुछ प्रश्न भी पूछे गए जिनके उŸार भी उनके द्वारा विद्यार्थियों को बहुत ही संतोषजनक तरीके से दिए गए।
विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बताया कि यह अवसर विद्यार्थियों के लिए एक बहुत बड़ा अवसर था जहाँ पहुँचकर विद्यार्थियों द्वारा उनके अपने जीवन में कुछ बड़ा करने व बनने की अभिप्रेरणा प्राप्त होती है साथ ही देश के अतुलनीय प्रयोगों एवं उपक्रमों के विषय में जानकारी भी प्राप्त होती है जिससे उनका ज्ञानवर्धन होता है।
