*12/13अप्रैल को मेरठ में आयोजित व्यापारी सम्मेलन एवं त्रैवार्षिक चुनाव को सफल बनाने के लिए दो दिवसीय जनपद भ्रमण को आए प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने दूसरे दिन तूफानी दौरा करते हुए डहरपुर दातागंज , उसावां ,अलापुर इस्लामगंज सखानू इकाई की समीक्षा बैठक लेकर उसावां और डहरपुर इकाई का गठन किया
प्रांतीय अधिवेशन में बदायूं की होगी अहम भूमिका सैकड़ों के संख्या में प्रतिभाग करेंगे व्यापारी :नवनीत
*उसावां इकाई का हुआ गठन सौरभ तोमर बने जिला उपाध्यक्ष नगर युवा की मिली कमान नगर अध्यक्ष बने सर्वेश गुप्ता महामंत्री अनिकेत गुप्ता एवं डहरपुर इकाई के लिए नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता नगर महामंत्री आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष मुनीश गुप्ता युवा नगर अध्यक्ष खुशबू गुप्ता महामंत्री अंकित गुप्ता कोषाध्यक्ष बने विपनेश गुप्ता
बदायूं 18मार्च उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय सम्मेलन को सफल बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल,युवा प्रदेश अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ,प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल एवं प्रदेश संगठन मंत्री सर्वेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से जनपद का तूफानी दौरा कर डहरपुर , दातागंज, उसावां, अलापुर इस्लामगंज, ककराला इकाइयों की समीक्षा कर उसावां और डहरपुर की ईकाई की घोषणा की नगर उसावां में जिला उपाध्यक्ष नगर युवा अध्यक्ष सौरभ तोमर नगर अध्यक्ष सर्वेश गुप्ता नगर महामंत्री अनिकेत गुप्ता एवं डहरपुर में नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता महामंत्री आशीष गुप्ता कोषाध्यक्ष मुनीश गुप्ता युवा अध्यक्ष खुशबू गुप्ता महामंत्री अंकित गुप्ता कोषाध्यक्ष विपनेश गुप्ता को जिला अध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने मनोनीत नवनियुक्त पदाधिकारियों का पटका कर स्वागत करते हुए उज्जल भविष्य की कामना की
प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि आगामी 12/13अप्रैल को मेरठ में त्रैवार्षिक चुनाव एवं व्यापारी सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें व्यापारिक उत्पीड़न के खिलाफ हुंकार भरी जाएगी बदायूं जनपद से सैकडो व्यापारी प्रतिभाग करेंगे जनपद बदायूं के जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता की कर्मठता को लेकर व्यापारी सम्मेलन में सम्मानित किया जाएगा उन्होंने बताया कि व्यापारी सेना का गठन जोर शोर से चल रहा है
जिलाध्यक्ष नवनीत गुप्ता शोंटू ने बताया कि बदायूं जनपद के अंतिम पायदान के व्यापारियों को संगठन से जोड़ा जाएगा लगभग 80प्रतिशत इकाइयों का गठन किया जा चुका है शेष इकाइयों का गठन समय से पूर्व कर लिया जाएगा
प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने बताया कि सम्मेलन में बदायूं की अहम भूमिका रहेगी यहां से सैकड़ों व्यापारी सम्मेलन में पहुंच कर अपनी ताकत का एहसास कराएंगे
प्रदेश संगठन मंत्री सर्वेश गुप्ता ने बताया कि व्यापारियों के सम्मान की रक्षा के लिए संगठन लगातार अपनी ताकत को बढ़ा रहा है बदायूं में व्यापारियों के लिए 24 घंटे कार्यरत है
अंत में प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल द्वारा जनपद का तूफानी दौरा कर व्यापारियों में ऊर्जा का संचार किया