2:13 pm Wednesday , 30 April 2025
BREAKING NEWS

गरीब, बेसहारा ,मजबूर लोगों से चेकिंग के नाम से अवैध धन उगाही बिधूत चोरी की भी शिकायतें

बदायूं- सहसवान विद्युत विभाग में संविदा कर्मचारियों द्वारा चेकिंग के नाम पर अवैध धन उगाही की शिकायतें मिल रही हैं। यह एक चिंताजनक स्थिति है, और इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है। अधिकारी चेकिंग और विधुत बिल बकाया के लिए चेकिंग करने भेजते हैं।इसी का फायदा उठाते है संविदा कर्मी मनमानी करते है । बता दें मंगलवार को एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए ।एक दूसरे से ही झगड़े पर अमादा हो गए संविदा कर्मी और अधिकारियों से इसकी शिकयत की अब देखना यह है कि विभाग इनपर क्या कार्यवाही करता है ।
यह महत्वपूर्ण है कि विभाग इन शिकायतों की निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से जाँच करे। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ।
जिला संवाददाता डाo राशिद अली खान बदायूं