11:53 pm Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

मोटर साइकिल खंभा में टकराई – अध्यापक की मौत

उसावाँ। स्कूल से बच्चों को पढ़ाकर बाइक से अपने गांव लौट रहे थे कि उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से भिड़ गई जिसमें शिक्षक की मौके पर मौत हो गई , पोल भी क्षतिग्रस्त हो गया , मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को सीलकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
थाना क्षेत्र के ग्राम अस्धरमई निवासी अध्यापक राजकुमार सिंह मंगलवार को जनपद शाहजहांपुर थाना मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम ककोड़ा के उच्च प्राथमिक विद्यालय से बच्चों को पढ़ाकर बाइक से अपने गांव अस्धरमई लौट रहे थे कि एम एफ हाईवे पर ग्राम मरौरी के पास बिजली के पोल से बाइक की टक्कर हो गई , जिसमें अध्यापक की मौके पर मौत हो गई वही बिजली पोल क्षतिग्रस्त हो गया , हेलमेट भी टूट गया , ग्रामीणों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया ।