आज दिनांक 18/03/2025 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बदायूं के तत्वाधान में गिन्दो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में विधिक साक्षरता/ जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती शिव कुमारी, विशिष्ट अतिथि तहसीलदार सदर श्री आर. पी. सिंह एवं प्राचार्या प्रो. ( डॉ.) इंदु शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। श्रीमती शिव कुमारी ने छात्राओं को कहा कि वे भाग्यशाली हैं जो उच्च शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। उन्हें इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।अपने मुख्य लक्ष्य जो की शिक्षा ग्रहण करना और कैरियर बनाना है, उसे पूरा करना चाहिएl उन्होंने कहा फर्स्ट हेल्प योरसेल्फ एंड देन अदर्स, फंडामेंटल राइट्स और ड्यूटीज के बारे में भी विस्तार से बतायाl सी.जे. सुश्री सदफ इमरान ने टोल फ्री नंबर 1090,181 तथा 1098 के बारे में बताया तथा सभी छात्राओं को उच्च शिक्षा में अध्ययन के लिए बधाई दीl उन्होंने मोबाइल और सोशल मीडिया प्रयोग में सचेत रहने और उनके सही उपयोग हेतु छात्राओं को प्रेरित किया। श्री आर. पी. सिंह ने छात्राओं को राजस्व विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। वन स्टॉप सेंटर की सेंटर मैनेजर श्रीमती प्रतिक्षा मिश्रा ने सरकार की महिला संबंधी कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, रानी लक्ष्मीबाई योजना, सुमंगला योजना तथा घरेलू हिंसा के बारे में जागरूक किया l लीगल एंड डिफेंस काउंसिल सुश्री कशिश सक्सेना ने लैंगिक समानता, लैंगिक शोषण और जीवन जीने के अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दी l महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ शिखा पांडे ने बताया की सभी छात्राएं यहां से जानकारी लेकर और लोगों को जागरूक करें। अंत में प्राचार्या प्रो. (डॉ) इंदु शर्मा ने सभी का धन्यवाद तथा आभार व्यक्त कियाl कार्यक्रम का संचालन डॉ वंदना वर्मा ने किया l इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा l
