कुंवर गांव में होली वाले दिन हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत का मामला
कुंवर गांव । कस्बे के वार्ड नंबर 5 में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने शुक्रवार को होली वाले दिन एक युवक की मौत हो गई थी और पति पत्नी गंभीर रूप झुलस गए थे । जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बिसौली निवासी राहुल पुत्र सूरजपाल कुंवर गांव में अपनी ससुराल राजवीर के घर होली खेलने आए थे घर के पीछे हाईटेंशन लाइन गुजर रही है जिसकी चपेट में आकर राजवीर चिपक गए यह देख राजवीर की पत्नी सरला व बहनोई राहुल जब छुड़ाने भागे तो वह दोनों लोग चिपक गए और बुरी तरह झुलस गए
परिजनों ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां राहुल को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने राहुल के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया ।दूसरे दिन शनिवार को भारी संख्या में महिलाएं पुरुष बिजली उपकेंद्र पर पहुंच गए और लाइन को हटाने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए और बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया कि राजवीर कूड़ा डालने गए थे जहां लोहे की परात लाइन से छू गई। वहीं एसडीओ अमर सिंह ने बताया कि जानकारी मिली कि राजवीर शराब के नशे थे राजवीर ने अपनी पत्नी सरला से शराब को पैसे मांगे तो उसने पैसे नहीं दिए जहां राजवीर ने आत्महत्या का मन बनाकर तार पकड़ लिया जिसको बचाने भागे उसके बहिनोई की करंट से मौत हो गई । शनिवार को एसआई रामेश्वर सिंह व लेखपाल बृजेश यादव ने बिजली कर्मचारियों के आश्वासन पर धरना समाप्त करा दिया ।
होली की छुट्टी के बाद जब सोमवार को जेई और बिजली कर्मचारी कार्य पर लौटै तो एक भीड़ दुबारा फिर बिजली घर पर पहुंच गई और पूरे क्षेत्र की लाइट को बंद करा दिया इस कारण 6 घंटा क्षेत्र की सप्लाई बाधित रही । ग्रामीण लाइन हटावाने की मांग करने लगे जहां मौके पर पहुंचे एसडीओ अमर सिंह ,अवर अभियंता विकास कुमार ,ने बिजली कर्मचारियों और ग्रामीणों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया ।इस दौरान उन्होंने जल्द लाइन का स्टीमेंट बनाकर लाइन हटवाने का आश्वासन दिया । और घटनास्थल वाली जगह पर आनन फानन में एक खंभा लगवाकर लाइन को ऊंचा करा दिया।।