।***——** उझानी बदांयू 17 मार्च। बीती रात 9 बजे सहसवान निवासी की केंटर गाडी कमानी टूटने से बदायूं दिल्ली हाइवे पर पलट गई। केंटर पलटने से कोई हताहत तो नहीं हुआ मगर हाइवे पर आधा घंटा जाम लग गया। पुलिस ने गाड़ी को किनारे कर यातायात शुरू करा दिया।
जानकारी के अनुसार उझानी निवासी चालक अनीस बीती रात केंटर गाडी लेकर सहसवान जा रहा था कि हरी भगवान् इंटर कालेज के सामने केंटर गाडी पलट गई। अनीस ने बताया कि आगे के पहिए की कमानी सही कराने सहसवान जा रहा था। केंटर पलटने से हाइवे पर जाम लग गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने केंटर को किनारे हटाकर यातायात सुचारू करा दिया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। क्योंकि सडक पर कोई वाहन सामने से नहीं आ रहा था।