5:01 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

कुंवर गांव । राजीव गुप्ता बने तीसरी बार भाजपा जिलाध्यक्ष – आतिशबाजी चलाकर मनाई खुशी

समर्थकों ने कुंवर गांव में मिठाई बांटकर किया खुशी का इजहार आतिशबाजी चलाकर मनाई खुशी ।

कुंवर गांव । बदायूं के जिला अध्यक्ष पद को लेकर काफी दिनों से अटकलें चल रही थी जो आज रविवार को साफ हो गई भाजपा पार्टी ने राजीव गुप्ता को पुनः तीसरी बार जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है जहां रविवार को दोपहर बाद जिलाध्यक्ष का पद घोषित होते ही कस्बे में भाजपा समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई । जहां उनके समर्थकों ने कस्बे के मेन चौराहे पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और आतिशबाजी चलाकर खुशी मनाई ।इस मौके पर चैयरमेन पति अरविंद रावत , पूर्व चेयरमैन शीतल गुप्ता ,व पूर्व चेयरमैनपति संजय गुप्ता , पुत्तूलाल गुप्ता लालू सभासद ,हनी मिश्रा आदि मौजूद रहे पूर्व चेयरमैनपति संजय गुप्ता को जिलाध्यक्ष राजीव गुप्ता का करीबी माना जाता है ।
रिपोर्ट अनुज रस्तोगी कुंवर गांव