दातागंज पुलिस द्वारा वादी के साथ मारपीट करने वाले एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डॉ0 बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत आज दिनाँक 16-03-2025 को थाना दातागंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 95/2025 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/ 352/351(2)/109 BNS व 3(1)द व 3(1)ध व 3(2)(va) SC/ST ACT मे वांछित अभियुक्त 1. आसिफ पुत्र निहालूद्दीन निवासी ग्राम गनगोला थाना दातागंज जिला बदायूँ को ग्राम गनगोला के पास स्थित टाल के पीछे की तरफ से गिरफ्तार किया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण- अभियुक्त 1. आसिफ पुत्र निहालूद्दीन निवासी ग्राम गनगोला थाना दातागंज जिला बदायूँ आदि के द्वारा वादी व उसके साथियों के साथ दारू पीने से मना करने को लेकर लाठी डन्डो से जान से मारने की नियत सिर व शरीर पर जोरदार वार करना । जिससे गंभीर रूप से घायल हो गये।
पूछताछ का विवरण- गवाही मा0 न्यायालय में देना बताया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. अभियुक्त आसिफ पुत्र निहालूद्दीन निवासी ग्राम गनगोला थाना दातागंज जिला बदायूँ
बरामदगी का विवरण-एक अदद लाठी
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक/समय-
ग्राम गनगोला के पास स्थित टाल के पीछे की तरफ से, दि0- 16.03.25 समय 13.10 बजे,
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 095/2025 धारा 191(2)/191(3)/115(2)/ 352/351(2)/109 BNS व 3(1)द व 3(1)ध व 3(2)(va) SC/ST ACT ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1-उ0नि0 संजीव कुमार शर्मा थाना दातागंज जिला बदायूँ।
2- का0 1422 विश्वजीत सिंह, थाना दातागंज जिला बदायूँ
3- का0 1987 नितिन कुमार शर्मा थाना दातागंज जिला बदायूँ।
सोशल मीडिया सेल