1:13 pm Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

होली में रंग और खानपान ने बिगाड़ी सेहत, पहुंचे अस्पताल

।**********बदांयू 16 मार्च।
होली त्योहार के दौरान खानपान और रंगों के अत्यधिक उपयोग ने लोगों की तबीयत खराब कर दी है। होली के दिन से लेकर शनिवार तक जिले के विभिन्न अस्पतालों की आपातकालीन विभाग में मरीजों की भीड़ रही। शनिवार के दिन सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों में मरीजों को दिखाने की लंबी लाइन लगी रही।
राजकीय मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल सहित निजी अस्पतालों में फूड प्वॉइजनिंग से उल्टी-दस्त, पेट दर्द, रंगों से आंखों एवं त्वचा पर एलर्जी और नशे और मारपीट में लगी चोट का इलाज कराने के लिए लोग पहुंचे। अस्पताल में पहुंचे मरीजों में सबसे ज्यादा होली पर बने पकवानों के बेहिसाब और अव्यवस्थित तौर से खाने के कारण बीमार पड़े। कई मरीजों में फूड प्वॉइजनिंग के लक्षण भी मिले। ऐसे मरीजों को दवा देकर घर भेजा गया।

इसके बाद हुड़दंग में मारपीट और रंगों से आंख और त्वचा पर हुई एलर्जी के मामले ज्यादा रहे। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि होली के दिन काफी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इनमें से ज्यादातर मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 10 को भर्ती किया गया। इसके अलावा दो मरीज बोन फ्रैक्चर के भर्ती किए गए। इनमें से अधिकतर मरीजों की आंखों में रंगों के कारण जलन और त्वचा में एलर्जी, पेट दर्द और दस्त की शिकायत रहीं। डॉक्टरों ने सभी को आवश्यक दवाएं देकर घर भेज दिया।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में होली के दिन से शनिवार दोपहर कुल 150 मरीज पहुंचे। इनमें से अधिकांश मरीजों को उल्टी-दस्त, पेट में दर्द, एसीडिटी, चक्कर आने की शिकायत रही। अधिकतर मरीज रंगो के दुष्प्रभाव, खराब खानपान, अधिक मिठाइयों के सेवन के कारण बीमार पड़े। शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में करीब 700 मरीजों ने पंजीकरण करया। इसमें सबसे ज्यादा भीड़ चर्मरोग और मेडिसिन विभाग में रही।

जिला अस्पताल के डॉ अमित वार्ष्णेय गंगवार ने बताया कि त्योहार के दौरान लोग अक्सर खानपान में लापरवाही बरतते हैं, जिससे खाद्य जनित बीमारियां, डिहाइड्रेशन और एलर्जी जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। लोगों को साफ पानी पीना चाहिए। बाहर के खुले खाद्य पदार्थों और ज्यादा तला भुना हुआ भोजन से बचना चाहिए। तेज रफ्तार में वाहन नही चलाना चाहिए। नशे से दूर रहना चाहिए। त्योहार के बाद भी लोग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और किसी भी परेशानी की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।