12:37 am Thursday , 1 May 2025
BREAKING NEWS

गर्मी से सूखने लगे कंठ, कुछ प्याऊ की टोंटी- टंकी टूटी, कई हुए बंद

******** उझानी बदांयू 16 मार्च। मौसम में आए बदलाव के साथ ही गर्मी शुरू हो गई है। शहर में लोगों की सुविधा के लिए बनाए गए अधिकांश वाटर कूलर (प्याऊ) रखरखाव के अभाव में बंद हैं और जिम्मेदारों का ध्यान तक नहीं है।

नगर के कई स्थानों पर माननीय व नगर पालिका की ओर से बनवाए गए वाटर कूलर का रखरखाव नहीं होने से कहीं टोंटी टूट गईं हैं तो कहीं टंकी टूटी पड़ी है। राहगीरों को शीतल पानी को लगे वाटर कूलर के संचालन को लेकर नगर पालिका ध्यान नहीं दे रही हैं। कोतवाली के आगे लगा वाटर कूलर बंद पडा है, स्टेशन पर लगा जर्जर हालत में है पानी तो देता है मगर गिरताऊ हालत है ‌ऐसे में लोगों को जेब ढीली कर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है।

फरवरी के शुरुआती दौर में ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। ऐसे में शहर में शीतल पेय की दुकानें सज चुकी हैं, लेकिन जिला प्रशासन और नगर को सेवाएं देने वाली पालिका के कोई इंतजाम नहीं दिखाए दे रहे हैं।
लगातार बढ़ती गर्मी के मद्देनजर रविवार को शहर में राहगीरों और आमजन के लिए प्याऊ की व्यवस्था देखी गई तो कोई सरकारी इंतजाम पुख्ता नजर नहीं आए। आलम यह है कि कहीं वाटर कूलर खराब होकर क्षतिग्रस्त हो गए तो कहीं पर पूरा सिस्टम ही गायब हो गया है। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोग खरीद कर पानी पीने को मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि समय रहते इनकी मरम्मत कराकर इन्हें चालू कर दिया जाऐ तो जनता को राहत मिलेगी।————————– राजेश वार्ष्णेय एमके