****** उझानी बदांयू 16 मार्च। कोतवाली क्षेत्र के गांव भिलोलिया निवासी नरेंद्र धोवी ने मिहोना गांव के दो लोगों पर मारपीट कर चाकू से घायल करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी । पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है वहीं गांव जाकर जानकारी की है। भिलोलिया निवासी नरेंद्र धोवी ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में लिखा है कि कल सुबह मिहोना गांव के बुधपाल अपनी मिर्च तुड़वाने को मेरे लड़के इंद्रपाल को मजदूरी पर गांव ले गये। रात घर ना पहुंचने पर इंद्रपाल की खोजबीन की तो सुबह वह घायल अवस्था में खेत पर पडा मिला। उसके जिस्म पर चाकू के निशान भी मिले है। नरेंद्र ने बताया कि जानकारी करने पर मालूम पडा कि बुधपाल के लड़के पिंकी ने अपने साथी के साथ इंद्रपाल से मारपीट की है। व घायल अवस्था में छोड़कर भाग गये। नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब बुधपाल से शिकायत की तो वह आगबबूला हो गये व जातिसूचक गालियां देकर बोले जो करना है कर लेना, पुलिस ने घायल इंद्रपाल का मेडिकल परीक्षण करा कर जांच शुरू कर दी है।
