बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या चार में लंबे समय चली आ रही गंदगी और जलभराव की समस्या को लेकर यहां के लोगों ने शुक्रवार की दोपहर को सड़कों पर आकर नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ सड़क पर आकर प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। साथ ही डीएम से शीघ्र इस समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है। ताकि मोहल्ले में किसी तरह के संक्रामक न फैलने पाएं। मोहल्ले के रहने वाले त्रिवेंद्र कुमार ने बताया होली का पर्व होने के बाद भी उनके मोहल्ले में कोई सफाई नहीं कराई गई। जिसके कारण गंदगी के कारण यहां के नाले और नालियां गंदगी से पट गई है। साथ ही जिनका दूषित जल सड़कों पर जमा हो रहा है। जिससे लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बंटी बाबू ने बताया मोहल्ले की गंदगी की समस्या को लेकर कई बार नगर पालिका परिषद प्रशासन को अवगत कराया गया है। बावजूद इसके यहां सफाई नहीं कराई गई है। जिससे यहां कभी भी संक्रामक रोग फैल सकते है। अब यहां लोगों ने अपनी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई है। परेशान लोगों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन करने वालों में बृजेश कुमार, बॉबी बाबू, बंटी बाबू, मनीष कुमार, सोनू, बालकिशन, सोहन पाल, संजीव कुमार, राहुल कुमार, विशाल, राजीव कुमार, दीपक कुमार, राम अवतार, पंकज कुमार, विवेक बाबू, विमल, अशोक आदि मौजूद रहे।
