11:44 am Friday , 2 May 2025
BREAKING NEWS

रिटायर स्टाफ नर्स खेलकुमारी की हार्टअटैक से निधन

बिल्सी। नगर के मोहल्ला संख्या एक की टीचर्स कॉलोनी निवासी महेंद्र श्रीवास्तव की बहन एवं स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय तक स्टाफ नर्स के पद पर तैनात रही खेलकुमारी का आज शनिवार की सुबह हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया। जिनका अंतिम संस्कार राजघाट नरौरा पर किया गया। उनके निधन पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ममता शाक्य, सभासद अजीत सिंह गुर्जर, दीपक चौहान, अवधेश यादव, विवेक माथुर, ऋषिकांत उपाध्याय, डा उमेंद्र गुप्ता, सपा नेता इकरार अहमद, गौरव श्रीवास्तव, दिनेश माथुर, रणधीर माथुर, राजकुमार, संजीव राणा आदि ने गहरा दुःख जताया है।