बिल्सी, तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित प्रज्ञा आर्य यज्ञ मंदिर में आज आर्य समाज का साप्ताहिक सत्संग आयोजित किया गया ! इस अवसर पर सुप्रसिद्ध समाज सुधारक आचार्य संजीव रूप नेकहा “हमारे सभी पर्व हमें खुशियों से जोड़ते हैं, संस्कारों से जोड़ते हैं , तथा विश्व कल्याण की भावना से जोड़ते हैं ! हम हिंदू संस्कृति के लोग सारे विश्व को अपना परिवार मानते हैं तथा प्रतिदिन ही प्रार्थना करते हैं सबका भला करो भगवान सब पर दया करो भगवान ! मास्टर अगर पाल सिंह ने कहा संसार का उपकार करना ही आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य है ! सेवानिवृत्ति फौजी अनिल सक्सेना ने कहा ” हम भलाई को ही अपना धर्म मानें ! क्योंकि भलाई करने से ही हम यशस्वी होते हैं ! मास्टर साहब सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में दुर्वेश कुमार सिंह, विचित्रपाल सिंह , बद्री प्रसाद आर्य राकेश आर्य वरुण सिंह , प्रश्रय आर्य , ‘ पंजाब सिंह, श्रीमती संतोष कुमारी श्रीमती कमलेश कुमारी, श्रीमती मुन्नी देवी, कुमारी तृप्ति शास्त्री आदि मौजूद रहे
